फेक / नकली जॉब ऑफर Consultancy को कैसे पहचाने और कैसे बचें। सही नोकरी का ऑफर या फेक नोकरी का ऑफर ऐसे पहचाने।
एक तरफ जहां विश्वस्तरीय कंपनीया इंडिया में अपनी रूचि दिखा रही है जिससे नौकरी के भरपूर मौके देखे जा रहे हैं वही नौकरियां पाने की होड़ में कम्पटीशन अधिक बढ़ गया है। इसी कम्पटीशन का फायदा उठा कर बहुत सी नकली कंपनिया हमे नकली जॉब्स के मायाजाल में फसा लेती हैं। हम भी नौकरी पाने की चाहत में अपना रिज्यूमे अलग अलग वेबसाइटो पर डाल देते है
जिसके चलते हमे कई तरह के नौकरी लालच देने वाले फ़ोन कॉल्स आते हैं। इसके अलावा जगह जगह फैली नकली कंसल्टेंसी भी हमे कई तरह के नोकरी ऑफर करती हैं।
आपको बता दें इन सभी तरीको से आने वाले नौकरियों के अवसर अधिकतर झूठे पाए जाते हैं। अब प्रशन ये उठता है, कौनसा जॉब ऑफर सही है और कौनसा फेक? तो दोस्तों itijobsbeta.xyz के इस पेज के माध्यम से हम आपको बताएंगे एक सही जॉब ऑफर या फेक जॉब ऑफर की पहचान कैसे की जा सकती हैं। यहाँ दिए गये बहुत सारे तरीके जॉब कॉल्स की सही पहचान करने में कारगर साबित हुए हैं| तो आईये जानते है असली और नकली जॉब के बारे में ।
अकसर हमने यह देखा है कि बहुत सारे नोकरी की कॉल्स के दौरान नोकरी ऑफर के बदले में आपसे कुछ रूपए देने को कहा जाता है। तो संभल जाइये! यह एक फेक नोकरी का ऑफर हो सकता है। इसी तरह के ऑफर्स में आपको बिना इंटरव्यू के नोकरी का ऑफर दिया जाता है और इसके बदले ज्यादा मात्रा में रूपए मांगे जाते है। जबकि कभी भी कोई भी कंपनी इस तरह से रुपयो की मांग नही करती ।इस तरह के मायाजाल में कभी भी न फसे और पैसे देने से साफ़ मना कर दें। अगर कंपनी आपको ट्रेनिंग देने के लिए रूपए मांगती है तो भी बिना पूरी जानकारी किये कभी कोई रूपए न दे ।
कंपनी की वेबसाइट देखे।
कंपनी की वेबसाइट देखे।
कभी भी आपके पास किसी कंपनी से नोकरी के ऑफर के लिए फ़ोन आए तो सबसे पहले उस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कंपनी के बारे में पूरी जानकारी ले वेबसाइट में दी गयी कंपनी की सोशल प्रोफाइल, कांटेक्ट डिटेल्स, की जाँच करे अगर कंपनी की कोई वेबसाइट है ही नहीं या वह कंपनी गूगल पर भी रजिस्टर्ड नहीं है तो समझने में देर मत कीजिये कि ये ऑफर एक फेक नोकरी का ऑफर है।
क्या यह कंपनी रजिस्टर है या नहीं?
क्या यह कंपनी रजिस्टर है या नहीं?
आखिरकर यह कंपनी रजिस्टर्ड कंपनी है भी या नहीं है। इसका सबसे बढ़िया उपाय ये है कि गूगल पर जाकर कंपनी के बारे में सर्च करें अगर कोई भी इंफॉर्मेशन नहीं मिलती तो समझ जाइये ये एक फेक कंपनी है।
आपका कोई सुझाव है तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं।
Iti fitter se h 1year experience h job chahiye h
ReplyDeleteSir/ Mam, I need a ITI electrician job.I have one year experience.I am besically from West Bengal.But here is no vacency.. So, I want to job.. Please help me. If possible.
ReplyDeleteI'm always support to ITIJobsBeta because it's full of true and reusable group.
ReplyDeleteI'm always share job by ur side
On my fb account.
Thanks
Thankyou For Your Support If You Want Post Job On Our Site Then Contact Us
DeleteSahi hai sir
ReplyDeleteSahi hai sir
ReplyDeleteHello
ReplyDeleteDear Sir/Ma'am
I greatly appreciate you taking the time to read this comment. I am pursuing Diploma in Automobile and I've done AutoCAD cum Solidworks. and I want to bright my future and improve my knowledge with any company ..
So, I wanna know that is Diploma in Automobiles are eligible for any company?
Yes You're Eligible For Your Profile In Many MNC Companies We Daily Post Job On ITI Jobs Beta
DeleteHelllo sir wire man ke liye koi company ni ati h kya
ReplyDeleteSir mene ictsm se iti ki hai. Kya mere liy koi job hai.
ReplyDeleteSir jyda itijobbeta par job wale number par call karne par pyse mag kar rhe hain sir kya karu please
ReplyDeleteContact Us
DeleteKese Contact Karen ???
Delete
ReplyDeleteBybh
Bhh
Sir ye jo Dubai aur Qatar Ki vacancy h to bahar k country ka post vacancy sahi hai Ya ghalat aur visa Kaise verification kre
ReplyDeletesir koi job btao 12 pass hu noida mei but address local hai btaao koi jruri hai bhut
ReplyDeleteSir i need A job all field
ReplyDeleteMy technical education ITI welder Trade
Experience 2 year Quality Weld Shop Hero Moto corp Ltd Haridwar