ITI Jobs In Suzuki Motors 2023 | आईटीआई पास छात्रों के लिए रोजगार के नए अवसर
![]() |
ITI Jobs In Suzuki Motors 2023 |
ITI Jobs In Suzuki Motors 2023 : सुजुकी मोटर्स भारत की सबसे बड़ी 4 व्हील गाड़ियों की निर्माता कंपनी है सुजुकी मोटर्स के भारत मे कई प्लांट है जहां पर गाड़िया बनती है सुजुकी कंपनी भारत के लोगों को रोजगार उपलब्ध करने के लिए जगह जगह कॅम्पस लगती रहती है तथा सुजुकी मोटर्स लोगों को अप्रेन्टिस भी करवाती है आज हम ऐसे ही जॉब कॅम्पस के बारे मे बात करेंगे ।
सुजुकी मोटर्स किसी भी संस्थान से आईटीआई पास कर चुके छात्रों को रोजगार तथा अप्रेन्टिस करने की उपलब्धता प्रदान करती है इसके लिए देश के आईटीआई केंद्रों पर कॅम्पस लगाकर आईटीआई पास छात्रों को रोजगार (FTC) तथा अप्रेन्टिस के लिए चुनती है एवं जिन छात्रों ने तकनीकी शिक्षा (ITI) का कोर्स नहीं किया है तो उन छात्रों को मुफ़्त मे CTS स्कीम के तहत आईटीआई भी करवाती है तथा आईटीआई करवाने के साथ छात्रों को कुछ स्टाइपेन्ड भी दिया जाता है आईटीआई करने के ईछुक छात्र नीचे दिये गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
ITI Jobs In Suzuki Motors 2023
अब हम बात कर लेते है की कंपनी का पूरा नाम, हमे कहाँ जॉब करनी होगी, जॉब करने के दौरान हमे कितनी सैलरी मिलेगी इन सबकी जानकारी आपको हम इस पोस्ट के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से उपलब्ध करवाएंगे आप हमारे साथ अंत तक बने रहे ।
Company Name : Suzuki Motors India Limited
Job Location : Mahesana Gujarat
Salary For FTC Job : 20100/- Pm
Stipend For Apprentice : 14925/- Pm
CTS Scheme For 10th Pass : 11000/-
Suzuki Motors Recruitment 2023 Eligibility Criteria
ऊपर दी गई जानकारी तो कंपनी के बारे हो गई हमे ये भी पता लग गया की हमे कितनी सैलरी मिलेगी जॉब लोकैशन आदि की जानकारी तो आपको हमने उपलब्ध करा दी है अब बात करते है योग्यता की सुजुकी मोटर्स मे जॉब अप्रेन्टिस या आईटीआई करने के लिए क्या क्या योग्यता चाहिए इसकी जानकारी सारी जानकारी आपको नीचे उपलब्ध करवाएंगे
Age Limit : FTC जॉब और अप्रेन्टिस करने के लिए आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा आईटीआई करने के लिए आपकी आयु सीमा 18 से 21 वर्ष से बीच होनी चाहिए ।
Gender : सुजुकी मोटर्स FTC जॉब, अप्रेन्टिस और आईटीआई करने के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही भाग ले सकते है ।
Qualification : शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो FTC और अप्रेन्टिस करने के लिए आपका 40% अंकों के साथ 10 वीं, 50% अंकों के साथ आईटीआई पास होना आवश्यक है ऍवम् आईटीआई करने के लिए 10वीं एवं 12वीं पास होना आवशयक है ।
ITI Trade : Fitter, Diesel Mechanic, Motor Mechanic, Turner, Machinist, Tool & Die Maker, Welder, Electrician, Tractor Mechanic, Plastic Processing Operator, Painter
Experience : सुजुकी मोटर्स फ्रेशर उम्मीदवारों को ही जॉब देती है ।
Note : जॉब (FTC) और अप्रेन्टिस करने के ईछुक आईटीआई पास उम्मीदवारों को जॉब कॅम्पस मे भाग लेने के लिए नीचे दिये गए कॅम्पस वेन्यू (Add) पर दी गई तारिक को जाना होगा इसके लिए किसी भी तरह का कोई ऑनलाइन रेजिस्ट्रैशन नहीं किया जाएगा । कॅम्पस प्लैस्मन्ट की जानकारी आपको नीचे दी गई है
सुजुकी मोटर्स से आईटीआई करने के ईछुक उम्मीदवार नीचे दिये गए लिंक से रेजिस्ट्रैशन कर ले रेजिस्ट्रैशन करने के बाद आपको ईमेल, एसएमएस, या फोन के द्वारा सूचित कर दिया जाएगा ।
सुजुकी मोटर्स से आईटीआई करने के ईछुक छात्र यहाँ क्लिक करें : Click Here
Suzuki Motors Recruitment 2023: Campus Placement Details
Campus Venue : Govt ITI Junagadh, Pancheshwar Road, Distt.- Junagadh, Gujarat
Interview Date : 23 January 2023
Time : 09:30 Am
More Details : Click Here
Campus Venue : Govt ITI Pithampur, Vill.-Khandwa, Distt.- Dahr, Madhya Pradesh
Interview Date : 20 January 2023
Time : 09:30 Am
More Details : Click Here
Campus Venue : Govt ITI Una, Peer Nigah Road, Distt.- Una, Himachal Pradesh
Interview Date : 18 January 2023
Time : 09:30 Am
More Details : Click Here