जॉब मेला राजकीय आई टी आई सुलतानपुर एवं राजकीय आई टी आई अयोध्या
संयुक्त निदेशक ( प्रशि एवं शिक्षु ) महोदय, अयोध्या मंडल के निर्देशानुसार दिनांक 21 दिसम्बर 2020 को राजकीय आई टी आई सुलतानपुर एवं 22 दिसम्बर 2020 को राजकीय आई टी आई अयोध्या मे एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। प्रतिभाग करने वाली विभिन्न कम्पनियों मे से कुछ प्रमुख कम्पनियों का विवरण निम्नवत है
1 - एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, बेंगलोर
योग्यता - 10वीं/ 12वीं पास, कौशल विकास प्रशिक्षित
आई टी आई- वेल्डर, कारपेंटर, ड्राफ्टसमैन सिविल, प्लम्बर एवं फिटर ।
आयु - 18 -35 वर्ष ।
चयनित अभ्यर्थियों को दो से तीन माह की विश्वस्तरीय नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने के पश्चात एल एण्ड टी के साइट्स पर रोजगार। प्रशिक्षण के दौरान रहना - खाना सब कुछ फ्री
2 - विराज सी एन जी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा
योग्यता - आई टी आई- इलेक्ट्रिशियन,वायरमैन, फिटर, मशीनिष्ट,टर्नर , मैकेनिक डीजल ,मैकेनिक ट्रैक्टर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इन्सटॢमेंट मैकेनिक एवं मेके.मोटर व्हीकल।
वेतन - 11000/ प्रति माह लगभग । PF, ESIC, BONUS, GRATUITY, UNIFORM की सुविधा। परमानेंट जाब
आयु - 18 - 30 वर्ष।
3- ओ एम आर बगला आटोमोटिव्स सिस्टम प्रा लिमिटेड औरंगाबाद ( महाराष्ट्र) मे अप्रेंटिस।
योग्यता - आई टी आई- फिटर, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन।
स्टायपेंड- 9500/
डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग। स्टायपेंड - 11500
बी.टेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग। स्टायपेंड - 13500/
4 - परीक्षा एवं साक्षात्कार की तिथि व समय -
राजकीय आई टी आई पयागीपुर, सुलतानपुर मे
दिनांक 21.12.2020 को एवं राजकीय आई टी आई, बेनीगंज, अयोध्या मे दिनांक - 22.12.2020 इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्रों रिज्यूम एवं फोटो के साथ समय से उपस्थित होकर इस कैम्पस का लाभ उठाएं ।
5 - एच . एन . शुक्ला
मंडल प्रभारी ( शिशिक्षु एवं प्लेसमेंट)
अयोध्या मंडल
9451535454
0 Comments